बिलासा नगरी जब बनेगी स्मार्ट
बिलासपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जब स्मार्ट सिटी बनेगी तो यहां पर नाइट बाजार तथा बिलासा हाट बनाया जायेगा. बिलासपुर के शनिचरी बाजार को नये रूप में विकसित करके उसे नाइट बाजार में तब्दील कर दिया जायेगा. इसके अलावा पुराने बस स्टैंड को बिलासा हाट के रूप में विकसित किया जायेगा. जहां पर बिलासपुर का कोसा सिल्क तथा अन्य स्थानीय कलाकृतियां मिलेंगी. इस तरह के हाट कई अन्य शहरों में काफी प्रचलन में हैं.
बिलासपुर के तीन तालाबों करबला तालाब, जतिया तालाब और तालापारा तालाब का आधुनिकीकरण करके वहां पर वाटर स्पोर्टस की व्यवस्था की जायेगी.
बृहस्पति बाजार को तोड़ कर नया बाजार बनाया जायेगा जहां पर कई तरह के सामान मिला करेंगे.
इसके अलावा डीजल तथा पेट्रोल से चलने वाले ऑटो को ई-रिक्शा में बदला जायेगा. इन ई-रिक्शाओँ के चार्जिंग के लिये शहर में कई पाइंट बनाये जायेंगे. शहर के 11 स्थानों पर स्मार्ट पॉर्किंग की सुविधा होगी.
इसके अलावा 24 घंटे पानी तथा बिजली की व्यवस्था होगी.