छत्तीसगढ़: मिनी स्टील प्लांट को राहत
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने राज्य के मिनी स्टील प्लांटों के लिये राहत की घोषणा की है. मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग ने राज्य के मिनी स्टील प्लांटों के लिये ऊर्जा प्रभार में 1.40 रुपये प्रति यूनिट की रियायत मार्च 2017 तक देने का फैसला लिया है. यह रियायत री-रोलिंग मिलों को भी मिलेगी. इसके लिये राज्य सरकार 355 करोड़ रुपयों की अनुदान देगी.
इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य के आम उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों को विद्युत की दरों में रियायत देने का भी निर्णय लिया गया.
छत्तीसगढ़ के 40 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 37 पैसे प्रति यूनिट व्हीसीए चार्जेस के भुगतान से मार्च 2017 तक छूट दी जायेगी. इसके लिए राज्य शासन द्वारा 95.61 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ के 3.46 लाख किसानों को निःशुल्क विद्युत की पात्रता तक 37 पैसे प्रति यूनिट व्हीसीए चार्जेस के भुगतान से छूट दी जायेगी. इसके लिए राज्य शासन द्वारा 94.78 करोड़ रूपए का अनुदान दिया जायेगा.