देश विदेश

क्वेटा के अस्पताल में धमाका, 55 मरे

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार को एक अस्पताल में हुये धमाके में 55 लोगों की जान चली गई है. इस घटना में 30 से ज्यादा घायल हो गये हैं. घायलों में से ज्यादातर वकील हैं जो बलूचिस्तान बार एसोसियेशन के पूर्व अद्यक्ष बिलाल अनवर को देखने पहुंचे थे. बिलाल अनवर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

हमले की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है और किसी गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी अभी नहीं ली है. अस्पताल में धमाके के बाद गोलियां भी चली हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस हमले पर गहरा दुख और नाराज़गी जताई है.

क्वेटा में इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं जहां लोगों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया है. इस तरह के हमलों का संबंध पृथकतावादियों से जोड़ा जाता है.

उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है. इसकी सीमायें अफगानिस्तान तथा ईरान से लगी हुई है. यहां पर अलगाववादी आंदोलन तल रहा है वे पाकिस्तान से आजादी की मांग कर रहे हैं.

क्वेटा शहर में ही साल 2016 में 36 आतंकी हमलें हुये हैं जिनमें 119 लोगों की मौतें हो चुकी है.

error: Content is protected !!