छत्तीसगढ़: 9-10 अगस्त कांकेर बंद
कांकेर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के कांकेर के व्यापारी 9 एवं 10 अगस्त को बंद रखेंगे. उऩका मानना है कि स्टाप डैम के कारण कांकेर में बार-बार बाढ़ आ रहा है. व्यापारियों की मांग है कि उस स्टाप डैम को तोड़ दिया जाये.
इस सिलसिले में कांकेर के व्यापारियों की बैठक गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत में आयोजित की गई थी. जिसमें इस बात का निर्णय लिया गया है कि 9 एवं 10 अगस्त को कांकेर बंद रखा जायेगा. व्यापारियों का कहना है कि बाढ़ से उनका नुकसान होता है जिसकी प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है.
कांकेर के व्यापारियों की बैठक में निर्णय हुआ है कि जो भी इस दिन अपने दुकान खोलेगा उसे 5100 रुपये का अर्थदंड लगाया जायेगा.
पुल टूटा
———-
कांकेर-कोरर के आगे बनोली गाँव के नजदीक पुल टूट गया है जिससे 9 गाँवो से जिला मुख्यालय का संपर्क टूट गया है. अभी तक इस क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रसासनिक अमला नही पहुंचा है.