कोरबाबिलासपुर

14 घंटे बाद पेड़ से भालू उतरा

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र के आने वाले ग्राम नोनबिर्रा के एक महुआ पेड़ में भालू चढ़ा हुआ था. जिसे देखने के लिए गांव में स्थित पेड़ के पास ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई. वन अमला द्वारा भालू को पेड़ से नीचे उतारने का प्रयास किया किया गया जो 14 घंटे बाद पेड़ से उतर कर जंगल की तरह चले गया

करतला अंतर्गत ग्राम नोनबिर्रा के एक महुआ पेड़ में शुक्रवार की सुबह लगभग 5.30 बजे ग्रामीणों ने एक भालू को चढ़े हुए देखा. पेड़ में भालू के चढ़े होने की खबर फैलते ही पेड़ के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. जिससे पेड़ पर चढ़ा भालू सहम गया.

घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. लेकिन पेड़ के आसपास लोगों की मौजूदगी होने के कारण भालू जमीन पर नहीं आ रहा है. बताया जाता है कि भालू काफी ऊंचाई पर चढ़ा हुआ था.

error: Content is protected !!