छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: धान के कटोरे में चावल महंगा

रायपुर | समाचार डेस्क: धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में चावल की कीमत बढ़ती ही जा रही है. सस्ता कहे जाने वाले सफरी तथा सरना चावल की कीमत भी बढ़ रही है.

पिछले कुछ माह से इनकी कीमत तीन-तीन रुपये बढ़ गई है. मानो चावल नहीं कोई संपत्ति है जिसकी कीमत समय के साथ बढ़ जाती है.

यहां तक की हल्के किस्म की सफरी चावल की कीमत 26 रुपये प्रति किलो की हो गई है. वहीं माहभऱ में एचएमटी तथा दुबराज की कीमत पांच रुपये प्रति किलो बढ़ गई है.

जाहिर है कि बढ़ती महंगाई के कारण दाल-भात खाना भी महंगा दोता जा रहा है. दाल की कीमत तो वैसे ही बढ़ी हुई है तथा आसमान में गोते लगा रही है.

error: Content is protected !!