पुलिस ने नक्सलियों की नाव डुबोई
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों की नावों को इंद्रवती नदी में डुबो दिया है. नक्सलियों ने इंद्रवती नदी के किनारे इन नावों को छुपाकर रखा था. नक्सली इन नावों से रसद ले जाने का काम लेते थे.
इस तरह से छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सलियों की सप्लाई लाइन को तोड़ दिया है. खबरों के मुताबिक पुलिस ने दो नक्सलियों को मार भी गिराया है परन्तु नक्सली उनकी लाशों को लेकर भाग गये हैं.
घटना बुधवार सुबह, जगदलपुर से 52 किलोमीटर दूर मारडूम के पास इंद्रवती नदी के किनारे की है.
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की सर्चिंग टीम रात से ही सर्चिंग के लिये निकली थी. उनके पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग की. फायरिंग के समय सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुये.
सुरक्षा बलों के मुताबिक नक्सली बारसूर और मारदुम के बीच कहीं हैं और वहां से बाहर निकल नहीं पा रहे हैं.
मौके से पुलिस ने नक्सलियों के कुछ विस्फोटक सामग्री तथा दवायें बरामद की है.