खेल

शिव थापा ने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाज़ शिव थापा ने जोर्डन के अम्मान में हुई एशियाई मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है. लंदन ओलंपिक्स के बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे असम के इस 19 वर्षीय मुक्केबाज़ ने फाइनल मुकाबले में जोर्डन के ओबाडा अलकाबेध को 2-1 के अंतर से हराया. थापा इस जीत के साथ ही सोना जीतने वाले सबसे युवा मुक्केबाज़ बन गए हैं.

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ में प्रशासनिक गड़बड़ियों के कारण पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय निलंबन झेल रहे भारत के एल देवेंद्रो सिंह ने 49 किलोग्राम वर्ग में और मंदीप जागड़ा ने 69 किलोग्राम वर्ग में रजत जीता जबकि मनोज कुमार ने 46 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया.

थापा की जीत के बाद भारतीय टीम के कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा कि शिव ने शानदार बाउट लड़ी और तीनों राउंड में अपने दिमाग का इस्तेमाल कर दबदबा बनाए रखा. दोनों मुक्केबाजों में शिव साफ तौर पर बेहतर था. थापा से पहले राजकुमार सांगवान (1994) और सुरंजय सिंह (2009) में इस चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण जीत चुके हैं.

error: Content is protected !!