छत्तीसगढ़: फर्जी मुठभेड़ का विरोध
दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: बस्तर के कड़ेनार के ग्रामीण फर्जी मुठभेड़ की जांच कराने तथा एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर सोनी सोरी के पास पहुंचे. करीब 27 युवा जिसमें स्कूली छात्रायें भी शामिल थी ने आप नेत्री सोनी सोरी से मिलकर मदद मांगी. खबरों के अनुसार सोनी सोढ़ी ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है.
ग्रामीण इस मामले को सर्वोच्य न्यायालय तक ले जाने की घोषणा कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि इन ग्रामीणों ने बीजापुर में भाजपा तथा कांग्रेस के नेताओं से भी मदद मांगी थी परन्तु बहाना बनाकर इंकार कर दिया गया.
ग्रामीण मंगलवार को बीजापुर में रैली करेंगे. गौरतलब है कि सलवा जुडुम के बाद ग्रामीणों की बीजापुर में यह दूसरी बार स्वस्फूर्त रैली होगी.