बाज़ार

रिलायंस कम्यूनिकेशन ने अलग किया रियल एस्टेट कारोबार

मुंबई: अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (एडीएजी) की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस ने अपने रियल एस्टेट कारोबार को अलग कर एक नई कंपनी रिलायंस प्रापर्टीज़ लिमिटेड का गठन करने का फैसला किया है. इसके लिए कंपनी की सारी परिसंपत्तियों का मूलयांकन 12000 करोड़ रुपए किया गया है. कंपनी की रिलायंस प्रापर्टीज़ को शेयर मार्केट में अलग से लिस्ट कराने की योजना है.

रिलायंस कम्यूनिकेशन के पास मुंबई में धीरूभाई अंबानी नॉलेज सेंटर, दिल्ली में रिलायंस सेंटर और हैदराबाद में न्यू बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट का स्वामित्व है. इसके अलावा कंपनी ने 2012 में वांडा ग्रुप के साथ दिसंबर 2012 में लंबी अवधि का करार किया था जिसके तहत दोनो कंपनियां ज्वाइंट वेंचर में टाउनशिप पोजेक्ट शुरु करेंगी.

माना जा रहा है कि रिलायंस कम्यूनिकेशन रियल एस्टेट कारोबार को अलग कर अपना ध्यान टेलीकॉम कारोबार पर केंद्रित करना चाह रही है.

रिलायंस कम्यूनिकेशन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस डीमर्जर से रिलायंस कम्यूनिकेशन के मुनाफे पर किसी भी तरह का असर नहीं होगा और कंपनी के शेयरधघारकों को रिलायंस प्रापर्टीज़ के शेयर मुफ्त में दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!