छत्तीसगढ़

Brexit: कैमरन देंगे इस्तीफा

लंदन | समाचार डेस्क: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अक्टूबर तक इस्तीफा देने की घोषणा की है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने देश के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद शुक्रवार को कहा कि वह अक्टूबर तक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. ‘ब्रेक्सिट’ के पक्ष में नतीजे आने के बाद कैमरन ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा, “ब्रिटेन के लोगों ने अलग रास्ता चुना है. इसलिए उन्हें नए प्रधानमंत्री की जरूरत है.”

कैमरन ने डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा, “मैं बाजारों और निवेशकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अर्थव्यवस्था बुनियादी तौर पर मजबूत है.”

उन्होंने कहा, “मैं विदेश में रहे नागरिकों और यहां रह रहे ईयू के नागरिकों को दोबारा सुनिश्चित करना चाहता हूं कि कोई तत्काल बदलाव नहीं होंगे.”

उन्होंने कहा, “मुझे इस देश से प्यार है और मैं इस देश की सेवा कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं.”

David Cameron resigns after Britain votes to leave EU-

error: Content is protected !!