छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़: सस्ता हेलमेट, सस्ती जान

बिलासपुर | संवाददाता: सीजीखबर ने अपने 10 जून के खबर में आगाह किया था कि छत्तीसगढ़ में बिक रहे सस्ते तथा जानलेवा हेलमेट पर कार्यवाही होनी चाहिये. बड़े दुख के साथ इस समाचार को लिखना पड़ रहा है कि रविवार को इस सस्ते हेलमेट ने रतनपुर के पास एक बाइक सवार की जान ले ली.

छत्तीसगढ़ खबर ने सीजीखबर मुहिम के तहत अपनी रिपोर्ट में लिखा था, “दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सड़कों पर 200-500 रुपयों तक की कीमत वाले हेलमेट धड़ल्ले से बेचे जा रहें हैं जिनका उद्देश्य जुर्माना पटाने से बचना है सड़क दुर्घटनाओँ में जान बचाना नहीं है. इन ‘डुप्लीकेट हेलमेट’ बेचने पर न तो कोई कार्यवाही हो रही है और न ही पुलिस तथा प्रशासन इसके प्रति गंभीर है.”

रविवार की सुबह रतनपुर से सामान लेकर आ रहे बाइक सवार सत्यनारायण की तेज रफ्तार बोलोरो की ठोकर से मौत हो गई. वहीं उसका साथी मथुराप्रसाद घायल हो गया है. बाइक सवार ने पुलिस से बचने के लिये सस्ता हेलमेट पहन रखा था जो दुर्घटना के समय चूर-चूर हो गया तथा सत्यनारायण की जान न बचा सका.

सीजीखबर मुहिम की खबर- छत्तीसगढ़ में 1243 जानें बच सकती थी

error: Content is protected !!