जिम्बाब्वे दौरा: टीम इंडिया की कमान विराट को
नई दिल्ली: आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है. माँसपेशियों में खिंचावट की वजह से ट्राईसीरिज़ से बाहर हुए महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है जबकि परवेज़ रसूल, जयदेव उनादकट और मोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं. गेंदबाजों उमेश यादव, भुवनेश्नर कुमार, आर अश्विन और ईशांत शर्मा को भी आराम दिया गया है.
इस युवा टीम में चुने गए परवेज़ रसूल पहले ऐसे कश्मीरी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. कभी आतंकवादी समझ कर पकड़ लिए गए रसूल टीम इंडिया का हिस्सा बन कर इतिहास रचेंगे. इसके अलावा हरियाणा के मोहित शर्मा और जयदेव उनादकट को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का फायदा मिला है.
भारत को जिंबाब्वे में पांच वनडे मैच खेलने हैं जिसमें पहला वनडे 24 जुलाई को खेला जाएगा जबकि अंतिम व पांचवां मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा.
पूरी टीम इस प्रकार है –
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, अंजिक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, समी अहमद, विनय कुमार, जयदेव उनादकट और मोहित शर्मा