बस्तर में हो रहा अवैध शिकार
जगदलपुर | समाचार डेस्क: बस्तर में भीषण गर्मी में पानी के लिये भटक रहे चीतलों के शिकार किये जाने की खबर है. खबरों के अऩुसार करपावंड वन परिक्षेत्र अंर्तगत ग्राम धनपुर के ग्रामीण इन दिनों चीचलों का शिकार कर रहें हैं तथा उसका मांस आपस में बांट रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार धनपुर के जंगलों में इन दिनों चीतल आये हुये हैं. उऩकी मजबूरी का फायदा उठा ग्रामीण फंदा बनाकर उन्हें फांस रहें हैं. बताया जा रहा है कि शनिवार को ही एक व्यस्क चीतल को मार डाला गया है. मांस बांटने के बाद शिकार की बात छुपाने के लिये उसके खाल को जला दिया गया है.
सूत्रों की मानें तो पिछले दिनों 5-6 चीतलों का शिकार किया जा चुका है. फंदा लगाने के लिये बाइक के तार का उपयोग किया जा रहा है.
उधर वन विभाग है कि इस भीषण गर्मी में एसी तथा कूलरों की शरण में आराम फऱमा रहा है.