रायपुर

छत्तीसगढ़: महंगी हुई स्वास्थ्य सेवा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सरकारी स्वास्थ्य सेवा महंगी होने जा रही है. इसका निर्णय बुधवार को रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के स्वशायी समिति की जनरल बॉडी मीटिंग में लिया गया है. हालांकि बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवायें मिलती रहेंगी. सरकारी स्वास्थ्य सेवाओँ की बढ़ी हुई दर केवल एपीएल पर लागू होगी.

इसके अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों का गेट पास 2 रुपये के बजाये 5 रुपये में बना करेगा. इसी तरह से बाह्य रोगी का पंजीयन शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है.

अंतः रोगियों को भर्ती के लिये 20 रुपये के स्थान पर 25 रुपया देना पड़ेगा. अंतः रोगियों को बिस्तर का चार्ज भी 10 रुपये के स्थान पर 25 रुपया देना पड़ेगा.

इस तरह से सरकारी स्वास्थ्य सेवायें दो गुनी महंगा होने जा रही है. समिति ने प्रस्ताव दिया है कि एमबीबीएस दाखिले की ट्यूशन फीस को 29 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपया कर दिया जाये.

error: Content is protected !!