राष्ट्र

नीतीश CBI जांच के लिये तैयार

पटना | समाचार डेस्क: नीतीश कुमार ने सिवान में पत्रकार हत्याकांड की जांच सीबीआई के कराने हामी भर दी है. अगले कुछ ही घंटों में औपचारिकता पूरी कर इसकी घोषणा की जा सकती है. उल्लेखनीय है कि विपक्ष तथा पत्रकार राजदेव रंजन के परिजन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिवान में समाचार पत्र हिन्दुस्तान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में दुख प्रकट करते हुए सोमवार को यहां कहा कि सरकार इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराने को तैयार है.

मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, “सिवान में पत्रकार हत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की मौखिक मंजूरी दे दी गई है. कुछ ही घंटों में सभी औपचारिकताएं पूरी कर इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और रहेगा. विपक्ष के ‘जंगलराज’ के आरोप पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार से उन्हें फर्क नहीं पड़ता. “किसी भी मामले में बिहार में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. किसी भी मामले की जांच में किसी तरह की कोताही नहीं की जा रही.”

सिवान में पत्रकार हत्या मामले पर उन्होंने कहा, “पत्रकार के ऊपर हमला मेरे ऊपर हमले की तरह है. प्रदेश की जनता ने मुझे काम करने के लिए जनादेश दिया है और मैं निष्पक्षतापूर्वक काम कर रहा हूं.”

उन्होंने कहा कि बिहार में घट रही घटनाओं की निष्पक्ष रूप से अन्य राज्यों के साथ विश्लेषण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन वाले राज्यों में बिहार से ज्यादा आपराधिक घटनाएं घट रही हैं.

उल्लेखनीय है कि सिवान के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक अखबार ‘हिन्दुस्तान’ के ब्यूरो प्रमुख, रंजन शुक्रवार को अखबार का कार्यालय बंद कर वापस घर जा रहे थे, तभी सिवान रेलवे स्टेशन के नजदीक अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

error: Content is protected !!