रायपुर

छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में कौन?

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सीट के लिये दावेदारी शुरु हो गई है. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिये दो सीटे हैं. छत्तीसगढ़ से राज्यसभा में नंदकुमार साय का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है कि भाजपा ने राज्यसभा के लिये नाम तय करने की जिम्मेदारी केन्द्रीय नेतृत्व पर छोड़ दी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनके दिल्ली प्रवास को समय केन्द्रीय नेतृत्व से इस बारें में चर्चा हो सकती है.

अंदरखाने की खबर है कि भाजपा नेतृत्व पीयूष गोयल को राज्यसभा भेजना चाहता है. राज्यसभा के लिय़े हाल ही में अधिसूचना जारी हुई है.

उधर नंदकुमार साय राज्यसभा के लिये अपनी उम्मीदवारी करना नहीं छोड़ रहे हैं. आदिवासी के तौर पर दूसरी तरफ से भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राम विचार नेताम का भी नाम इसके लिये लिया जा रहा है.

राज्य संगठन का अध्यक्ष होने के कारण धरमलाल कौशिश की दावेदारी भी बनती है. पार्टी अपने राज्य अध्यक्ष को राज्यसभा में भेजकर उन्हें वजनदार बना सकती है.

error: Content is protected !!