राष्ट्र

निरंकारी संत बाबा हरदेव सिंह का निधन

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुई एक सड़क दुर्घटना में संत निरंकारी मिशन के प्रमुख बाबा हरदेव सिंह का निधन हो गया है. मिशन के प्रेस और प्रचार प्रभारी कृपासागर ने शुक्रवार को यहां कहा कि बाबा हरदेव सिंह के निधन से वे बेहद दुखी हैं. वह 62 वर्ष के थे.

कृपासागर ने कहा, “यह हमारे लिए अचंभित करने वाली और दुखद खबर है.” बाबा हरदेव सिंह के निधन की खबर से भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई है. भक्तों को यकीन नहीं हो रहा है कि उनके परम पूज्य के साथ कोई हादसा हुआ है.

भक्तगण निरंकारी मिशन के दिल्ली स्थि‍त हेडक्वार्टर में फोन कर जानकारी ले रहे हैं.

निरंकारी समुदाय की उत्पत्ति पंजाब के उत्तर-पश्चिम में बसे रावलपिंडी से हुई जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है. इस समुदाय की स्थापना सहजधारी सिख बाबा दयाल सिंह और एक स्वर्ण व्यापारी ने की थी.

ब्रिटिश राज में हालांकि इस समुदाय को दरकिनार कर दिया गया. बाद में 1929 में संत निरंकारी मिशन की स्थापना हुई. आज की तारीख में इस समुदाय के करोड़ों अनुयायी भारत से लेकर विदेशों में फैले हैं.

error: Content is protected !!