छत्तीसगढ़रायपुर

नायक बने डीजीपी होमगार्ड जेल

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 1983 बैच के अधिकारी गिरधारी नायक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़ को पुलिस महानिदेशक श्रेणी के वेतनमान में पदोन्नत करते हुए महानिदेशक, नगर सेना तथा नागरिक सुरक्षा छत्तीसगढ़ के पद पर पदस्थ किया है. उन्हें महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

नायक के अलावा राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के अधिकारी, वन विभाग के सचिव डॉ. बी.एस.अनंत को सरगुजा राजस्व संभाग के आयुक्त पद पर पदस्थ किया है. डाक्टर अनंत इस पद से सेवानिवृत एमएस पैकरा का स्थान लेंगे.

इधर बिलासपुर आयुक्त बनाये गये के डी पी राव को कैट से दुबारा झटका लगा है. 2 मई को बिलासपुर आयुक्त बनाये जाने के बाद उन्होंने कैट में अपील की थी. लेकिन एक बार तो कैट ने अपील खारिज कर दी थी, दुबारा उसने राज्य सरकार का फैसला सही ठहराया था. अब कहा जा रहा है कि के डी पी राव इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में जा सकते हैं.

error: Content is protected !!