पास-पड़ोस

ओडिशा: लू के कारण स्कूलों में छुट्टी

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा में भीषण लू के कारण सभी स्कूलों में 26 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी लग गई है. विशेष राहत आयुक्त प्रदीप्ता कुमार मोहपात्रा ने कहा, “हमने यह फैसला मौसम विभाग के अनुमानों के मद्देनजर लिया है, जिसके मुताबिक प्रदेश के कई इलाकों में पारा 42 डिग्री के आसपास तक टिका रह सकता है.”

उन्होंने कहा कि स्कूल छुट्टियों के बाद हमेशा की तरह जून के तीसरे हफ्ते में राजा फेस्टिवल के बाद खुलेंगे.

उन्होंने कहा कि काफी पहले छुट्टी हो जाने से पढ़ाई का जो नुकसान होगा, उसे अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर पूरा किया जाएगा.

राज्य में लू के कारण स्कूल पहले 20 अप्रैल तक बंद कर दिए गए थे. बाद में इसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया था.

मोहपात्रा ने हालांकि कहा कि स्कूल निर्धारित परीक्षाएं सुबह तथा शाम के समय में ले सकते हैं.

भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक सरत चंद्र साहू ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में लू और तेज होगी, हालांकि तटीय क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में 26 अप्रैल को कालाबैसाखी (उत्तर से पश्चिम की तरफ चलने वाली हवाओं) की संभावना है.

पश्चिमी ओडिशा के तीतलगढ़ कस्बे में बीते तीन दिनों के दौरान देश का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.

यहां रविवार को रिकॉर्ड 48.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, जिसने प्रदेश में अप्रैल महीने में तापमान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

एसआरसी कार्यालय को प्रदेश में लू से अब तक 88 लोगों के मौत की खबर मिल चुकी है.

मोहपात्रा ने कहा, “लू के कारण हमें अब तक 88 मौतों की खबर मिली है. हम 32 मामलों की जांच जिलाधिकारियों से करवा रहे हैं, जबकि चार मौतों की पुष्टि हो चुकी है. अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है.”

error: Content is protected !!