राष्ट्र

राष्ट्रवाद राह दिखाती है: भाजपा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भाजपा ने रविवार को कहा कि ‘राष्ट्रवाद’ की विचारधारा उसकी आस्था का मार्गदर्शन करती है. पार्टी ने यह भी कहा कि संविधान बोलने की आजादी देता है लेकिन देश को बर्बाद करने की इजाजत नहीं देता. केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा नेता अरुण जेटली ने दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद संवाददाताओं से यह बात कही.

उन्होंने कहा, “राष्ट्रवाद की विचारधारा हमारी मान्यता और दिशा का मार्गदर्शन करती है.”

राष्ट्रवाद की विचारधारा का मुद्दा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन के राजनीतिक प्रस्तावों में भी उठा.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अध्यक्षीय भाषण में भी यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर पार्टी देश की आलोचना नहीं बर्दाश्त करेगी.

जेटली ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बहस होनी ही नहीं चाहिए.

उन्होंने कहा, “यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमारी आस्था है, उस पर बहस नहीं होनी चाहिए. जहां तक इस नारे का सवाल है तो भारत की जनता को इसमें जरा भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसका सबसे अच्छा उदाहरण हमलोगों ने शनिवार को ईडन गार्डन में भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान देखा.”

error: Content is protected !!