कलारचना

अमिताभ ने कहा शांति की हो जीत

कोलकाता | मनोरंजन डेस्क: अमिताभ बच्चन ने कहा भारत-पाक के बीच शांति की जीत हो. अमिताभ बच्चन ने शनिवार को ईडेन गार्डन्स में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे विश्व 20-20 मैच के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की जीत होगी. बिग ‘बी’ ने इस मैच को दोनों देशों के बीच ‘ऐतिहासिक गेम’ कहा.

बच्चन ने इस मैच से पहले सम्मानित होने के बाद कहा, “मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सोच विचारकर दिए गए इस शांति के संकेत के लिए धन्यवाद करता हूं और चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की जीत हो.”

कोलकाता में भारत-पाकिस्तान के मैच में जहां अमिताभ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, वहीं पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली अपने देश का राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया.

अमिताभ का कार्यक्रम इन दिनों काफी व्यस्त नजर आ रहा है. अभी शुक्रवार को ही वह दुबई में ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड्स (टोइफा)’ में शामिल हुए थे. जहां उन्हें ‘पीकू’ में उनके अभिनय के लिए पुरुस्कार से नवाजा गया था और ‘लिविंग लेजेंड’ के रूप में सम्मानित भी किया गया.

error: Content is protected !!