युवा जगत

दस हज़ार नौकरियां देगा भारतीय स्टेट बैंक

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कारोबार का विस्तार करने के लिए चालू वित्त वर्ष में दस हज़ार कर्मचारियों की भर्ती की योजना बनाई है.

एसबीआई के अध्यक्ष प्रतीप चौधरी ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान स्टेट बैंक के 7500 कर्मचारी सेवानृवित्त हो रहे हैं इसके अलावा बैंक इसके अलावा इसी साल 1200 नई शाखाएं खोलने जा रहा है.

श्री चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की सेवानृवित्ती और नई शाखाओं के खुलने से कर्मचारियों की बढ़ी मांग को देखते हुए बैंक ने नए कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना बनाई है. उनके अनुसार भर्ती किए जाने वाले 10 हज़ार अधिकारियों में से 1500 प्रोबेशनरी अधिकारी होंगे. बैंक ने पिछले वित्त वर्ष में 21200 कर्मचारियों को नौकरी दी थी.

एसबीआई ने चीन और ब्रिटेन में आठ शाखाएं खोलने का निर्णय भी लिया है. इसके अलावा बैंक ने अपनी सभी शाखाओं को सर्वसुविधायुक्त बनाते हुए उनमें एयर कंडिश्नर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं.

error: Content is protected !!