J&K में सरकार गठन मुश्किल: PDP
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: जम्मू एवं कश्मीर में सरकार गठन की उम्मीद धूमिल हो गई है, क्योंकि भाजपा ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की शर्तो को मानने से इन्कार कर दिया है. पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के करीबी और एक वरिष्ठ पीडीपी नेता ने कहा कि दोनों दलों के बीच वार्ता आखिरी छोर पर पहुंच गई है. पीडीपी किसी तरह सत्ता में आने को बेताब भाजपा के साथ मिलकर दोबारा सरकार बनाने के पक्ष में नहीं है.
एक अन्य पीडीपी नेता ने कहा कि वह इस मसले पर बोलने के लिए अधिकृत नहीं हैं.
उधर, भाजपा महासचिव राम माधव ने भी घोषणा कर दी है कि पीडीपी की शर्तो पर जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाना संभव नहीं है.
राम माधव ने संवाददाताओं से कहा, “पीडीपी की शर्तो पर सरकार का गठन संभव नहीं है. हम उनकी कोई नई मांग स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.”
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ पीडीपी प्रमुख महबूबा की मुलाकात के बाद राम माधव ने यह बयान दिया है.
उल्लेखनीय है कि सात जनवरी को मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से जम्मू एवं कश्मीर में कोई निर्वाचित सरकार नहीं है. राज्य में राज्यपाल शासन लागू है.
विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद मार्च, 2015 को भाजपा और पीडीपी ने गठबंधन कर सरकार का गठन किया था.