बाज़ार

भविष्य निधि पर 8.5 फीसदी ब्याज की संभावना

नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने पांच करोड़ खाताधारकों को पिछले वित्त वर्ष की तरह ही उनकी भविष्य निधि (पीएफ) पर 8.5 फीसदी ब्याज दर प्रदान कर सकता है. संस्था से जुड़े सूत्रों के अनुसार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस बारे में विचार विमर्श कर रहा है और इसके लिए वो पहले ही अपनी इनकम और पीएफ पर व्यवहार्य ब्याज दर का भी आकलन कर चुका है.

अब माना जा रहा है कि जल्द ही ईपीएफओ इस प्रस्ताव को परंपरा के तहत अपने सलाहकार निकाय वित्त एवं निवेश समिति (एफआईसी) के पास पेश करेगा. उसके बाद श्रम मंत्री की अगुवाई वाले उसके निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) द्वारा इस पर विचार किया जाएगा. इस सीबीटी का पुनर्गठन हाल ही में ईपीएफओ द्वारा किया गया है.

अगर यह प्रस्ताव सीबीटी द्वारा मंजूर कर लिया जाता है तो इसे अंतिम स्वीकृति के लिए वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2012-13 में पीएफ अंशधारकों को 8.5 फीसदी दर से ब्याज दिया गया था जो कि उससे पिछले वित्त वर्ष 2011-12 के 8.25 फीसदी के मुकाबले .25 फीसदी ज्यादा था.

error: Content is protected !!