NMDC ने 293 को रोजगार दिया
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ में वर्ष 2001 में किए गए भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 303 खातेदारों में से 293 को नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन में रोजगार दिया गया है. शेष 10 में से 2 का नामांकन अप्राप्त रहने, 5 विवादित खातेदार होने एवं 3 को नाबालिग होने की वजह से नौकरी नहीं दी जा सकी है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजस्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में प्रभावित 1052 खातेदारों के परिवारों का सर्वेक्षण कराए जाने के बाद आदर्श पुनर्वास नीति 2007 के तहत पात्र पाए गए गए 369 खातेदारों के 838 नामित सदस्यों में से 799 के नामांकन प्रपत्र प्राप्त हुए हैं. 64 नामित सदस्य नाबालिग है. शेष 165 के प्रकरण में त्रुटि/कमियां के निराकरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.
विधायक मोहन मरकाम ने राजस्व मंत्री से पूछा था कि एनएमडीसी नगरनार, जगदलपुर में निमार्णाधीन प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के प्रभावितों को प्लांट या अन्य कार्यालयों में रोजगार दिए जाने का क्या प्रावधान है? उन्होंने यह भी पूछा कि 31 जनवरी, 2016 तक कितने प्रभावितों को रोजगार दिया गया?