फिल्म अच्छी कहानी हो: शबाना
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: शबाना आज़मी का मानना है कि फिल्म की कहानी अच्छी हो तभी उसे दर्शक पसंद करते हैं. शबाना का कहना है कि यह अच्छी कहानी बायोपिक ही हो ऐसा जरूरी नहीं है. प्रख्यात अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘नीरजा’ में अपने दमदार अभिनय से आलोचकों को बेहद प्रभावित किया है. शबाना का कहना है कि अच्छी कहानियां सफल होती हैं, लेकिन असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित फिल्में हमेशा लोगों में उत्सुकता पैदा करने में सफल होती हैं. बॉलीवुड में बायोपिक के निर्माण के चलन के बारे में उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिल्म बायोपिक ही होनी जरूरी है, लेकिन यह एक अच्छी कहानी होनी चाहिए.”
शबाना ने कहा, “लोग नई कहानियों की तलाश में रहते हैं और अगर असल जिंदगी से एक अच्छी कहानी मिलती है तो यह लोगों में और अधिक उत्सुकता पैदा करती है. इसलिए जीवनियों या आत्मकथाओं पर कहानियां बनाई जाती हैं.”
उन्होंने कहा, “जब फिल्में सच्ची घटनाओं पर आधारित होती हैं, तो उत्सुकता ज्यादा होती है. यह चलन जारी रहता है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्में व्यावसायिक रूप से सफल होंगी या नहीं.”