पारिवारिक फिल्म बनायेंगे प्रकाश झा
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: प्रकाश झा की अगली फिल्म पारिवारिक होगी जिसमें रिश्तों पर फोकस रहेगा. अब तक प्रकाश झा ने सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था पर चोट करने वाली फिल्में ही बनाई है. ऐसा लगता है कि वे इन विष्यों से ऊब गये हैं मान लिया है कि फिल्मों के जरियो सामाजिक-राजनीतिक व्यवस्था पर चोट तो किया जा सकता है उसे बदला नहीं जा सकता है. फिल्म ‘जय गंगाजल’ में एक्शन और अभिनय का जलवा बिखेरने वाले निर्देशक प्रकाश झा की अगली फिल्म रिश्तों पर आधारित होगी. यह फिल्म प्रकाश की पिछली फिल्मों की तरह सामाजिक-राजनीतिक विषय पर आधारित नहीं होगी. प्रकाश ने कहा, “मेरी अगली फिल्म सामाजिक-राजनीतिक विषय पर नहीं होगी. यह रिश्तों पर आधारित फिल्म होगी.”
प्रकाश को ‘राजनीति’, ‘सत्याग्रह’ और ‘आरक्षण’ जैसी सामाजिक मुद्दों पर चोट करती हुई फिल्मों के लिए जाना जाता है.
जय गंगाजल में प्रकाश ने एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी बी.एन सिंह की भूमिका निभाई थी.
प्रकाश ने बताया, “मैं फिल्म पर काम कर रहा हूं लेकिन अभी कुछ निश्चित नहीं हुआ है. अभी न ही फिल्म का नाम तय हुआ है और न ही कलाकार. मैं केवल इस पर काम कर रहा हूं.”
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘जय गंगाजल’ में प्रियंका चोपड़ा ने आभा माथुर नामक महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है.