विरोध में उत्तर कोरिया ने मिसाइलें दागी
सियोल | समाचार डेस्क: अमरीका तथा दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्याभास के विरोध में उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी सागर में दो नई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक, उत्तर कोरिया पीपुल्स आर्मी ने पूर्वी सागर में देश के दक्षिणपूर्वी शहर वोन्सन से सुबह 5.20 बजे दो मिसाइलें दागी.
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, मिसाइलों लगभग 500 किलोमीटर तक गईं.
दक्षिण कोरिया के रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, “सेना इस स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और वह उत्तर कोरिया के किसी भी उकसावे वाले कृत्य से निपटने के लिए तैयार है.”
उत्तर कोरिया द्वारा तीन मार्च को छोटी दूरी की छह मिसाइलें दागी जाने के बाद ये दो नई मिसाइलें दागी गई हैं.
गौरतलब है कि सोमवार को अमरीका और दक्षिण कोरिया ने वार्षिक संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू कर दिया था, जो अप्रैल के अंत तक चलेगा. इस सैन्याभ्यास में दोनों देशों की लगभग 3,15,000 सैन्य टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं.