राष्ट्र

पांच राज्यों में चुनावी जंग का ऐलान

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: असम, पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में अप्रैल और मई में विधानसभा चुनाव होंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. असम में 4 से 11 अप्रैल के बीच दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे जिनकी तारीखें क्रमश: 4, 11, 17, 21, 25, 30 अप्रैल और 5 मई है.

वहीं, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में 16 मई को चुनाव होंगे.

इन सभी पांच राज्यों में वोटों की गिनती 19 मई को होगी. जैदी ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.

किस राज्य में कितनी सीट
140 सीटें केरल में हैं.
234 सीटें तमिलनाडु में हैं.
294 पश्चिम बंगाल में हैं.
30 पुद्दुचेरी में हैं.
126 असम में हैं.

राज्यों के पोलिंग स्टेशन
असम में करीब 25000
केरल में 21498
तमिलनाडु में 65616
प. बंगाल में 77247
पुडुचेरी में 913

error: Content is protected !!