राष्ट्र

हंगामे से राज्यसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: राज्यसभा की कार्यवाही विपक्षी सदस्यों की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर किए गए हंगामे की वजह से बुधवार को बाधित हुई. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सदस्यों ने पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती द्वारा किए गए निवेश का मुद्दा उठाया, जबकि कांग्रेस सदस्यों ने एक अन्य समाचारपत्र की रिपोर्ट का उल्लेख किया, जिसमें कहा गया है कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी के पार्टनर को करीब 92 प्रतिशत की रियायती दर पर जमीन दी गई.

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार ने अनर पटेल के कारोबारी साझेदार को 2010 में 15 रुपये प्रति वर्गमीटर के हिसाब से 422 एकड़ जमीन दी थी. यह जमीन 180 रुपये प्रति वर्गमीटर के सरकारी स्टाम्प ड्यूटी रेट की तुलना में 91.6 प्रतिशत की रियायती दर पर दी गई थी.

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मांग की कि गुजरात मामले को संसदीय कार्यवाही से हटा दिया जाए.

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस संभवत: चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति पर लगे आरोपों पर भी चर्चा चाहती है.

हंगामे के बीच उप सभापति पी.जे. कुरियन ने सदन की कार्यवाही पहले 10 मिनट के लिए और उसके बाद दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!