छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 15% अफसरों की कमी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों आईएएस की कमी से जूझ रहा है. छत्तीसगढ़ कैडर के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के कुल 178 पद स्वीकृत हैं परन्तु कुल 150 अफसर पदस्थ हैं. इस तरह से छत्तीसगढ़ में 28 आईएएस की कमी है. इस तरह से छत्तीसगढ़ में 15 फीसदी आईएएस अफसरों की कमी है.

आईएएस अफसरों की कमी के चलते राज्य सरकार को उपलब्ध अफसरों के माध्यम से ही काम चलाना पड़ा रहा है.

आईएएस अफसरों की कमी से जूझ रहें छत्तीसगढ़ के 5 अफसर केन्द्रीय प्रति नियुक्ति पर नई दिल्ली में पदस्थ हैं. इनमें 1987 बैच के सीके खेतान 15 मार्च 2012 से, 1994 बैच के मनोज कुमार पिंगुआ 24 मार्च 2014 से, 1995 बैच के मनिंदर कौर दिवेदी 7 नवंबर 2009 से, इसी बैच के गौरव दिवेदी 23 नवंबर 2009 से तथा 1997 बैच की निहारिका बारिक 31 जनवरी 2011 से केन्द्रीय नियुक्ति पर हैं.

वर्तमान में 1 आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल ने केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिये आवेदन किया हुआ है.

उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसरों के कैडर रिवीजन का प्रस्ताव 24 अप्रैल 2015 से केन्द्र के पास लंबित है.

error: Content is protected !!