देश विदेश

भाजपा को 5 राज्यों में हार का अहसास: पवार

मुंबई | समाचार डेस्क: राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि भाजपा को आगामी चुनाव में अपने हार का अहसास हो गया है इसलिये हिंदुत्व और देशद्रोह के बीज बो रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को जेएनयू विवाद पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि भाजपा को पांच राज्यों में आगामी चुनावों में पराजय का आभास हो गया है.

पवार ने यहां पार्टी की राज्य इकाई के नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा को पराजय का आभास हो गया है. इसी कारण वह चुनाव से पहले हिंदुत्व और देशद्रोह के बीज बो रही है.”

पवार ने कहा कि जेएनयू मुद्दा शुद्धरूप से एक राजनीति साजिश है और यह प्रचार किया जा रहा है कि सिर्फ भाजपा राष्ट्रवादी है, जबकि बाकी सभी राष्ट्रविरोधी हैं.

राकांपा नेता ने कहा, “कोई भी व्यक्ति इस तरह के भारत विरोध पोस्टर्स का समर्थन नहीं करता. पुलिस को इस जटिल मुद्दे की जांच करनी चाहिए. जेएनयू में मात्र दो प्रतिशत लोग नक्सलियों से सहानुभूति रखने वाले हैं. छात्रों के जिस पैनल ने जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी को परास्त किया, उसे आज राष्ट्रविरोधी बताया जा रहा है और उसके नेता जेल में हैं.”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उससे निष्ठा रखने वालों को देशभक्त बताया जा रहा है, जबकि अन्य को राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है. पवार ने कहा कि इन सब के चलते भाजपा देश के पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में पराजय का स्वाद चखेगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिंदुओं को मुसलमानों के खिलाफ और दलितों को गैरदलितों के खिलाफ खड़ा कर भाजपा सरकार किसानों के मुद्दों जैसे अन्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.

राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने चेताया कि पार्टी को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने व सरकार का सामना करने के लिए तैयार रहे.

error: Content is protected !!