कलारचना

संजय दत्त की सजा पूरी, रिहा हुये

पुणे | मनोरंजन डेस्क: आखिरकार फिल्म अभिनेता संजय दत्त अपनी सजा पूरी करने के बाद गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की यरवदा जेल से रिहा हो गए हैं. उन्होंने मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में अपनी बाकी बची 42 महीने की सजा पूरी कर ली है.

जेल के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लेने के लिए पत्नी मान्यता, उनके बच्चें, बहन एवं पूर्व सांसद प्रिया दत्त और उनका परिवार, फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी मौजूद थे. इसके साथ ही हजारों की संख्या में संजय के प्रशंसकों और देश-विदेश की मीडिया का जमावड़ा लगा रहा.

संजय दत्त को 12 मार्च 1993 को मुंबई श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के लिए पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी.

संजय दत्त को 1993 में गिरफ्तार किया गया था. वह विचाराधीन कैदी के रूप में पहले ही 18 महीने की सजा काट चुके थे. वह अपनी बाकी बची 42 महीने की सजा काटने के लिए मई 2013 में जेल गए थे.

जेल से बाहर आने के बाद वह सीधे पुणे हवाईअड्डे पहुंचे. संजय वहां से मुंबई जाने के लिए चार्टर्ड विमान में सवार होंगे.

मुंबई पहुंचने के बाद वह पूजा-अर्चना के लिए सीधे सिद्धिविनायक मंदिर जाएंगे.

उसके बाद मरीन लाइंस पर बड़ा कब्रिस्तान पहुंचकर अपनी मां दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त की कब्र पर प्रार्थना करेंगे.

इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं.

Sanjay Dutt walks out of Pune’s Yerwada Jail after 42 months-

error: Content is protected !!