छत्तीसगढ़: सरगुजा मेडिकल कॉलेज जल्द
अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जल्द ही सरगुजा में मेडिकल कॉलेज होगा. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार ने सरगुजा विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद अब वहां मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी भी शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए बजट भी प्रावधान भी किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने बुधवार सरगुजा संभाग के ग्राम अजिरमा, जिला सूरजपुर में जैविक खेती पर आयोजित कार्यशाला और किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में मेडिकल कॉलेज बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सरगुजा मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए वहां के सैनिक स्कूल के भवन का आधिपत्य मिल गया है. वहां अधोसंरचना विकास के लिए मानकों के अनुरूप नौ करोड़ 71 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है और निविदाएं भी आमंत्रित की गई है.
सरगुजा मेडिकल कॉलेज में मानकों के अनुरूप स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है. राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद को आवेदन कर दिया है. अम्बिकापुर के सरकारी जिला अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए बजट में प्रावधान भी किया गया है.