छत्तीसगढ़: कुंवर बाई को 1 लाख रुपये
रायपुर | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने जिस कुंवर बाई के पांव छूकर आशीर्वाद लिया था, अब मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें एक लाख रुपये प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया. उन्हें यह राशि शौचालय मिशन में योगदान के लिए मिलेगी. मोदी ने छत्तीसगढ़ के ग्राम कुरूर्भाठ (डोंगरगढ़) में आयोजित जनसभा में स्वच्छ भारत मिशन में उनके योगदान के लिए कुंवर बाई को सम्मानित किया था. प्रधानमंत्री ने 104 वर्षीय कुंवर बाई के चरण छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया था.
कुंवर बाई को यह सम्मान इसलिए मिला, क्योंकि उन्होंने बकरी पालन से हुई आमदनी 22 हजार रुपये से अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को रायपुर में बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में भी सदस्यों ने कुंवर बाई द्वारा धमतरी जिले के ग्राम कोटर्भी में जन-जागरण के लिए किए गए इस प्रयास की तारीफ की.
रमन सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री के हाथों छत्तीसगढ़ की वयोवृद्घ माता का सम्मान हम सबके लिए गर्व की बात है.”