रूसी प्रायद्वीप में 7 तीव्रता का भूकंप
मास्को | समाचार डेस्क: रूस के सुदूर पूर्वी कामचाटका प्रायद्वीप में शनिवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किए गए. अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर इस भूकम्प की तीव्रता 7 थी.
रूसी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र प्रांतीय राजधानी कामचाटका क्राई से 106 किलोमीटर उत्तर में स्थित पेट्रोपाल्वोवस्क-कामचातस्की में था.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है.