रायपुर

छत्तीसगढ़: रेत आसानी से मिलेगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में अब से भवन निर्माण के लिये रेत आसानी से मिल जाया करेगी. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन किया है जिसके तहत रेत आसानी से मिल जायेगी.

अब से रेत के उत्खनन के लिये पांच हेक्टेयर तक अर्थात 12.50 एकड़ के रकबे के लिए पर्यावरण स्वीकृति जिला स्तरीय समितियों द्वारा दी जा सकेगी. कलेक्टर इन समितियों के अध्यक्ष होंगे.

अब तक अधिकतम पांच हेक्टेयर के लिए रेत और अन्य गौण खनिजों के लिए पर्यावरणीय मंजूरी राज्य स्तरीय समितियों द्वारा दी जाती थीं. अब इस अधिकार का विकेन्द्रीकरण करते हुए जिला स्तरीय समितियों को अधिकार दिया गया है.

अब इस अधिकार का विकेन्द्रीकरण करते हुए जिला स्तरीय समितियों को अधिकार दिया गया है. इस निर्णय से छत्तीसगढ़ में भी मकानों और अन्य भवनों के निर्माण के लिए रेत आसानी से मिलने लगेगी.

error: Content is protected !!