बाज़ार

पाकिस्तान से महंगा भारत में पेट्रोल

नई दिल्ली | बीबीसी: भारत में पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान से करीब 10 रुपये ज्यादा है. यहां तक की अमरीका में भी पेट्रोल भारत से 20 रुपये कम कीमत में मिल जाता है. क्या आपको पता है दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है और किस देश में पेट्रोल की क़ीमतें सबसे ज़्यादा हैं. पेश है अलग-अलग देशों में पेट्रोल की क़ीमतें.
1. वेनेज़ुएला: 1 रुपए 36 पैसे
2. सऊदी अरब: 15 रुपए 59 पैसे
3. ईरान: 21 रुपए 68 पैसे
4. अमरीकाः 39 रुपए 40 पैसे
5. पाकिस्तान: 49 रुपए 47 पैसे
6. भारतः 59 रुपए 99 पैसे (दिल्ली) 65 रुपए 59 पैसे (लखनऊ)
7. नेपाल: 58 रुपए 95 पैसे
8. श्रीलंका: 60 रुपए 31 पैसे
9. चीनः 60 रुपए 99 पैसे
10. बांग्लादेश: 80 रुपए 64 पैसे
11. ब्रिटेनः 98 रुपए 26 पैसे
12. हांगकांग: 121 रुपए 97 पैसे
(एक डॉलर: 67.76 रुपए)

error: Content is protected !!