स्टार्ट-अप्स: पेटेंट शुल्क में कटौती
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा पेटेंट शुल्क में 80 फीसदी की कटौती की जायेगी. उन्होंने कहा स्टार्ट-अप्स के तहत भारतीय बौद्धिक संपदा को बढ़ावा देने के लिये ऐसा किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि स्टार्ट-अप्स योजना के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी देश की युवा शक्ति के साथ बौद्धिक संपत्ति को भी बढ़ाना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि स्टार्ट-अप्स के लिए पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत तक कटौती की जाएगी, ताकि नए उद्यमियों की मदद में उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों की हिफाजत की जा सके.
मोदी ने स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया के शुभारंभ के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “स्टार्ट-अप्स के लिए पेटेंट शुल्क में 80 प्रतिशत कटौती की जाएगी. देश का भविष्य नवाचार और रचनात्मकता में निहित है. नए उद्यमियों को समान अवसर मिलने चाहिए.”
उन्होंने यह भी कहा कि वकीलों के सुविधा केंद्र निशुल्क पेटेंट दायर करने में स्टार्ट-अप्स की मदद करेंगे.
मोदी ने कहा कि पेटेंट मंजूरियों में विलंब घटाने की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि भारत आईपीआर में पिछड़ रहा है. उन्होंने कहा, “हमारे पास पर्याप्त युवा संपत्ति है, लेकिन हमारे पास पर्याप्त बौद्धिक संपत्ति नहीं है.”