सीरियल धमाकों से दहला जकार्ता
जकार्ता | समाचार डेस्क: इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सरीरियल धमाकों के बाद गोलीबारी जारी है. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में गुरुवार को कई विस्फोट हुए. इन विस्फोटों के बाद गोलियों की भी आवाजें सुनी गई. ये विस्फोट राष्ट्रपति भवन और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के पास सरिनाह शॉपिंग सेंटर के बाहर हुए.
घटनास्थल के पास मौजूद संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी जेरेमी डगलस ने ‘बीबीसी’ को बताया कि गोलीबारी अब भी जारी है.
पुलिस का कहना है कि यह एक बम विस्फोट है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन हमलों के पीछे कौन है. घटनास्थल के पास के इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है.
ये विस्फोट जकार्ता के शॉपिंग मॉल में पश्चिमी इंडोनेशियाई समय के अनुसार सुबह लगभग 10.40 बजे हुए.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गोलीबारी के दौरान तीन लोगों को जमीन पर गिरे हुए देखा गया.
आतंकवादी संगठनों ने इंडोनेशिया को पहले भी निशाना बनाया था.
Jakarta Serial Blast