कलारचना

‘खलनायक’ की रिहाई तय

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: संजय दत्त 27 फरवरी को जेल से रिहा होंगे. उन्हें उनके ‘अच्छे व्यवहार’ के कारण जेल से रिहा किया जा रहा है. इस समय वे पुणे के यरवदा में अपनी सजा काट रहें हैं. मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोट से जुड़े मामले में सजा काट रहे बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को उनके ‘अच्छे व्यवहार’ के चलते अगले माह रिहा किया जा रहा है. उन्हें तय समय से कई दिन पहले रिहाई दी जा रही है. सूत्रों ने बुधवार को कहा कि बॉलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ 56 वर्षीय संजय 27 फरवरी को महाराष्ट्र शहर के पुणे में स्थित यरवदा जेल से रिहा होंगे.

उन्हें 2007 में उनकी संलिप्तता सिद्ध होने पर छह साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन 18 माह की सजा काटने के बाद एक उच्च न्यायालय में अपील लंबित होने की वजह से उन्हें जमानत मिल गई.

मार्च 2013 में उच्च अदालत ने उन्हें बाकी बची सजा जेल में काटने का आदेश दिया. फिल्म नगरी मुंबई में 1993 में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में करीब 300 लोग मारे गए थे.

संजय दत्त पर मेहरबान सरकार, जेल प्रशासन

संजय दत्त याने फरलो दत्त

error: Content is protected !!