बिहार में ट्रेन पर नक्सली हमला
पटना | विशेष संवाददाता: बिहार के जमुई जिले में नक्सलियों ने धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि करीब 200 नक्सली पहले से ही घात लगाकर बैठे थे और दोपहर 1.30 बजे के करीब ट्रेन जैसे ही कुंदर हॉल्ट पर रुकी इन्होंने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी.
अचानक हुए इस बड़े हमले में आरपीएफ के जवानों और कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. यह भी बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ट्रेन के ड्राइवर और जमुई के स्टेशन मास्टर को अगवा कर लिया है. नक्सलियों ने कई आरपीएफ गार्डों के हथियार भी छीन लिए और यात्रियों से लूटपाट भी की.
मामले की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ की दो टुकड़ियों को भेज दिया गया था. एक महीने के भीतर ये दूसरा मामला है जब नक्सलियों ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया हो. इससे पहले 25 मई को छत्तीसगढ़ की दरभा घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था जिसमें 31 लोगों की जानें चली गई थी.