राष्ट्र

पीएम से शिकायत न करें सरकारी कर्मचारी

नई दिल्ली: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपनी शिकायतें सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय न भेंजे. डीओपीटी ने यह कदम प्रधानमंत्री कार्यालय में सरकारी कर्मचारियों की शिकायतों की लगातार बढ़ती संख्या से तंग आकर उठाया है.

विभाग ने कर्मचारियों से कहा है कि आगे से प्रधानमंत्री, मंत्रियों या सचिव स्तर के अधिकारियों को सीधे शिकायत भेजने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

केंद्र सरकार के सभी विभागों को जारी इस निर्देश में कहा गया है कि कर्मचारी सेवा से जुड़े कोई भी मामले, किसी प्रकार का दावा करना या शिकायत करना चाहता हो तो वह अपने विभाग के उच्च अधिकारी या कार्यालय के प्रमुख या सक्षम अधिकारी को इससे अवगत करे.

डीओपीटी का कहना है कि कई विभागों के कर्मचारियों में पहले से बनाए गए तौर-तरीकों को नज़रअंदाज कर सीधे उच्च अधिकारियों को भेज रहें है जो कि अनुचित है.

error: Content is protected !!