कलारचना

साधना जी नहीं रहीं

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड की बीते दिनों की अदाकारा साधना नहीं रहीं. मृत्यु के समय उनकी उम्र 74 साल की थी. साधना अपने हेयर कट के लिये जानी जाती थी. एक जमाने में ‘साधना कट’ बालों का काफ़ी चलन था.

उन्होंने मेरे महबूब, मेरा साया, राजकुमार, आरज़ू, एक फूल दो माली जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था.

उल्लेखनीय है कि 1960 और 1970 के दशक की अग्रणी अभिनेत्री साधना का जन्म कराची में हुआ. इसके बाद उनका परिवार भारत में आकर मुंबई में बस गया. देश के विभाजन के समय वह केवल सात साल की थीं.

साधना ने 1955 में राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ में बाल कलाकार के रूप में हिंदी फिल्मों में प्रवेश किया था. इसके बाद 1958 में उन्होंने भारत की पहली सिंधी भाषा की फिल्म ‘अबाना’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

साधना जी का साया हमेशा साथ रहेगा….

error: Content is protected !!