देश विदेश

ओबामा ने मोदी को कहा शुक्रिया

वाशिंगटन | समाचार डेस्क: अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पेरिस में पर्यावरण समझौते के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने इस समझौते के लिए मोदी की ‘सोच और नेतृत्व क्षमता’ का जिक्र करते हुए कहा कि इसने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर नजदीकी और मजबूत भागीदारी को जारी रखा है.

व्हाइट हाउस के एक बयान में बताया गया है, “ओबामा ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को ऐतिहासिक पेरिस समझौते में उनकी सोच और नेतृत्व क्षमता के लिए धन्यवाद दिया.”

बयान में कहा गया है, “राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने इस समझौते को लागू करने के महत्व पर और आगे भी जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर साथ मिलकर काम करने पर बात की.”

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री को की गई एक फोनकाल में उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस सम्मेलन की ऐतिहासिक सफलता में भारत ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

इसमें कहा गया कि मोदी ने अमरीकी कांग्रेस में प्रस्तावित एच1 बी और एल1 वीजा के संबंध में भारत के संचार उद्योग और आईटी पेशेवरों की चिंताओं से ओबामा को अवगत कराया.

error: Content is protected !!