राष्ट्र

नक्सलियों के खिलाफ सरकार का प्रस्ताव

नई दिल्ली | संवाददाता: नक्‍सली हिंसा पर सोमवार को नई दिल्‍ली में हुई सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्‍मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे, यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज एवं अरुण जेटली ने भी भाग लिया. अन्य पार्टियों से समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव, शिवसेना से अनंत गीते, जदयू से शरद यादव आदि ने भाग लिया. इस प्रस्ताव का मजमून इस प्रकार है-

सभी राजनीतिक दलों की यह बैठक छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर जिले की जिराम घाटी में 25 मई, 2013 को भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) द्वारा की गई राजनीतिक नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्‍याओं की कड़े शब्‍दों में निंदा करती है. राजनीतिक आयोजन से लौट रहे एक शांतिपूर्ण काफिले पर हुए इस नृशंस हमले में 26 लोगों को जान गवांनी पड़ी थी, जिनमें ज्‍यादातर कांग्रेस पार्टी के सदस्‍य, कुछ सुरक्षाकर्मी और मासूम ग्रामीण शामिल थे. हम मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना करते हैं.

भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) एक गैर-कानूनी संगठन है. यह संगठन सुरक्षाकर्मियों, पुलिस के क‍थित मुखबिरों, छोटे कारोबारियों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाकर बेरहम हिंसक गतिविधियों को अंजाम देता है. 25 मई, 2013 को राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर हमला सोची-समझी साजिश के तहत किया गया था, जिसका मकसद इस क्षेत्र के सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को डराना और भयभीत करना तथा लोगों को राजनीतिक रूप से एकजुट करने के प्रयास को नाकाम करना था. यह लोकतंत्र, आजादी, बोलने तथा अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता पर हमला था. संसदीय लोकतंत्र तथा भारत के संविधान को हिंसक तरीके से पराजित करने के भ्रमित लक्ष्‍य की प्राप्ति की कोशिश में भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) द्वारा की जा रही बगावत से ज्‍यादा खतरनाक हमारे गणतंत्र के लिए और कुछ नहीं हो सकता. भारत माओवादियों के घातक सिद्धांत को स्‍वीकार नहीं कर सकता और वह ऐसा कभी नहीं करेगा. भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माओवादी) को हिंसा और तबाही का रास्‍ता छोड़ना होगा. इस बारे में कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

इस बैठक में सभी दल संविधान और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा का संकल्‍प लेंगे. संसदीय लोकतंत्र में असंतुष्‍टों और मतभेद रखने वालों , शिकायतों के निवारण तथा गरीब और वंचित वर्ग की वकालत करने के लिए पर्याप्‍त स्‍थान है. हम प्रभावित राज्‍यों के युवाओं से अपील करते हैं कि वे हिंसा छोड़े और अपने लक्ष्‍यों को कानूनी तथा लोकतांत्रिक तरीकों से प्राप्‍त करने की कोशिश करें. हम उन्‍हें भरोसा दिलाते हैं कि सरकार उनकी चिंताओं के प्रति संवेदनशील रहेगी और किसी भी तरह के अलगाव तथा अतीत में हुए अन्‍याय का निवारण करेगी. हम विकास को गति प्रदान करने, सामाजिक समावेश और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे.

राज्‍य सरकारों और केन्‍द्र सरकार को माओवादी प्रभाव वाले इलाकों को उनके प्रभाव से मुक्‍त कराने तथा प्रभावशाली शासन और त्‍वरित विकास के लक्ष्‍यों को पूरा करने के प्रयासों के तहत निरंतर कार्रवाई करने के लिए द्विआयामी रणनीति अपनानी होगी. हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे सभी कानूनी तरीकों को अपनाकर देश तथा उसकी संस्‍थाओं की रक्षा करें तथा सशस्‍त्र बगावत और हिंसा को नाकाम करें. हम राज्‍य सरकारों से यह भी अनुरोध करते हैं कि वे अपने संसाधनों के साथ- साथ केन्‍द्र सरकार द्वारा उपलब्‍ध कराए जा रहे संसाधनों का इस्‍तेमाल करते हुए प्रभावित राज्‍यों में कानून के शासन को एक बार फिर से स्‍थापित करें तथा विकास की गतिविधियों में तेजी लाएं.

हम संकल्‍प लेते हैं कि हम सभी एकजुट रहेंगे और एक आवाज में बोलेंगे तथा एकीकृत उद्देश्‍य और इच्‍छा के लिए मिलकर कार्य करेंगे.

error: Content is protected !!