देश विदेश

पाकिस्तान: बाजार में विस्फोट, 15 मरे

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान में रविवार को बम विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. समाचार पत्र ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, अस्पताल प्रशासन ने बताया है कि विस्फोट में 47 लोग घायल हुए हैं.

एक अधिकारी के मुताबिक, यह विस्फोट खुर्रम घाटी में स्थित पारचिनार शहर के सदर बाजार में हुआ, जहां काफी भीड़-भाड़ थी.

सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल से दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 15 की हालत नाजुक है.

अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

खुर्ररम सर्वाधिक संवेदनशील कबायली इलाकों में से एक है, क्योंकि अफगानिस्तान के तीन प्रांत इसकी सीमाओं से सटे हैं और एक समय में यह सीमा के पार आतंकियों की आवाजाही का एक प्रमुख मार्ग था.

एजेंसी उत्तरी वमजीरिस्तान के निकट है, जहां तहरीक-ए-तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब चलाया जा रहा है.

पारचिनार अफगान सीमा के पास एजेंसी का प्रशासनिक मुख्यालय है.

error: Content is protected !!