देश विदेश

किम ने हाइड्रोजन बम का दावा किया

प्योंगयांग | समाचार डेस्क: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने पहली बार दावा किया है कि देश के पास एक हाइड्रोजन बम है. समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने गुरुवार को किम के हवाले से कहा, “देश परमाणु और हाइड्रोजन बम हमलों की कार्रवाई से अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय गरिमा की रक्षा करने में शक्तिशाली परमाणु शक्ति बनने में सक्षम हो गया है.”

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय किम जोंग उन ने यह बयान प्योंगयांग स्थित देश के पहले हथियार कारखाने प्योंगचान रेवोल्यूशनरी साइट के दौरे के दौरान दिया.

उन्होंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियार है, जो अमरीका की कथित आक्रमण योजना को धराशायी करने में इसकी रक्षा नीति का मुख्य स्तंभ हैं.

error: Content is protected !!