काहिरा में धमाका, 16 की मौत
काहिरा | समाचार डेस्क: मिस्र की राजधानी काहिरा के एक नाइटक्लब में शुक्रवार को विस्फोट के बाद आग लग गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा अन्य तीन घायल हो गए. मिस्र के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि नाइटक्लब के कर्मचारियों और नाइटक्लब में प्रवेश नहीं पाने वाले युवाओं के बीच विवाद के बाद यह हमला किया गया. इससे पहले देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी एमईएनए ने बताया था कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग दक्षिणी काहिरा के अगूजा जिले के इस नाइटक्लब पर पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गए. नाइटक्लब के रेस्तरां से सटे डिस्को में भी यह आग फैल गई.
टीवी फुटेज में रेस्तरां से निकलते घने काले धुएं को साफ तौर से देखा जा सकता है. सरकारी टीवी चैनल नाइल टीवी के मुताबिक, मृतकों में सभी नाइटक्लब के कर्मचारी हैं, जिनकी जलकर और धुएं से दम घुटने के कारण मौत हुई.
दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है.